Friday, November 22"खबर जो असर करे"

बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष चुने गए रोजर बिन्नी, वार्षिक आम बैठक में लगी मुहर

मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी (Former Indian Cricketer Roger Binny) को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India (BCCI)) के 36वें अध्यक्ष (36th President) के रूप में चुन लिया गया है। बिन्नी ने सौरव गांगुली की जगह ली है।

बीसीसीआई की 91वीं वार्षिक आम बैठक मुंबई में आयोजित की गई। बिन्नी शीर्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे। वहीं, सौरव गांगुली ने बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष अपने तीन साल सफलता पूर्वक पूरे कर लिए।

जय शाह बीसीसीआई सचिव के रूप में काम करते रहेंगे। आशीष शेलार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष होंगे, जबकि देवजीत सैकिया संयुक्त सचिव होंगे।

अरुण धूमल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

बिन्नी ने 27 टेस्ट मैचों और 72 एकदिनी में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिन्नी ने टेस्ट में 47 विकेट हासिल किए जबकि वनडे में भी 77 विकेट लिए। 1983 के विश्व कप में 18 विकेट के साथ भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज होने के नाते भारत की पहली विश्व कप जीत में उनका महत्वपूर्ण योगदान था।

1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य बिन्नी गांगुली के बाद अध्यक्ष बनने के प्रबल दावेदार थे। बिन्नी इससे पहले बीसीसीआई चयन समिति के सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)