नर्मदापुरम। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर मां नर्मदा और तवा के संगम पर बांद्राभान का मेला आयोजित किया जा रहा है। मेला 28 नवंबर तक संचालित होगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार बांद्राभान की समुचित तैयारी सुनिश्चित की गई है।जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत ने बताया कि मेले के सुचारू संचालन के लिए मेला स्थल को पांच सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
विभाजित किये गये सेक्टरों में प्रभारी अधिकारी एवं सहायक अधिकारी कर्मचारी नियुक्त किये गये है, जिन्हें क्षेत्र आवंटित करते हुये क्षेत्र का दायित्व सौपा गया है। प्रत्येक सेक्टर के लिए सेक्टर अधिकारी एवं सहायक कर्मचारी जिम्मेदार होंगे। वे अपने सेक्टर में सतत भ्रमण करते हुये व्यवस्था सुचारू सम्पादित कराएंगे।
सेक्टर में लगाये गये कर्मचारियों की रोटेशन अनुसार डयूटी निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार कर्मचारी मेला में उपस्थित रहेगें। संपूर्ण मेला स्थल पर कानून व्यवस्था का प्रभारी एसडीएम नर्मदापुरम आशीष पांडे को बनाया गया। तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर एवं जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकर को सहायक मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो कानून व्यवस्था के साथ सुचारू रूप से मेले का संचालन कराएंगे।