Friday, November 22"खबर जो असर करे"

बजाज फाइनेंस को तीसरी तिमाही में 2,973 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली (New Delhi)। निजी क्षेत्र की गैर-बैंकिंग कर्जदाता कंपनी (Private sector non-banking lender) बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (Third quarter of financial year 2022-23) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कंपनी का मुनाफा 40 फीसदी बढ़कर (Profit increased by 40 percent) अबतक के सर्वाधिक 2,973 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बजाज फाइनेंस ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कर्ज आवंटन बढ़ने से उसके लाभ में यह बढ़ोतरी हुई है। तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़कर 2,973 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय भी एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 28 फीसदी बढ़कर 7,435 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के मुताबिक इस दौरान 31.4 लाख नए ग्राहकों को जोड़ने के साथ ही उसकी कुल ग्राहक संख्या 19 फीसदी बढ़कर 6.605 करोड़ हो गई। इसी तरह कर्ज लेने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ने से उसकी प्रबंधन-अधीन परिसंपत्ति 27 फीसदी बढ़कर 2,30,842 करोड़ रुपये हो गई। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) और शुद्ध एनपीए भी घटकर क्रमशः 1.14 फीसदी और 0.41 फीसदी हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह क्रमशः 1.73 फीसदी तथा 0.78 फीसदी रहा था।

बजाज फाइनेंस के बयान के मुताबिक फंसे कर्जों में कमी आने से कंपनी की वित्तीय प्रावधान की जरूरतें भी कम हो गई हैं। कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में उसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात भी सुधरकर 25.14 फीसदी हो गया है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 23.28 फीसदी रहा था। गौरतलब है कि बजाज फाइनेंस के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही नतीजे में उसकी पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगियों बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज एवं इसकी सहयोगी कंपनी स्नैपवर्क टेक्नोलॉजीज की आय भी शामिल है। (एजेंसी, हि.स.)