Friday, November 22"खबर जो असर करे"

एक्सिस बैंक को पहली तिमाही में 4125 करोड़ रुपये का मुनाफा

-वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में मुनाफा 91 फीसदी उछला

नई दिल्ली। देश और निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े (second largest private sector) एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) (First quarter (April-June)) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में बैंक का मुनाफा करीब दोगुना (91 फीसदी) उछलकर (Profits nearly doubled (91 per cent)) 4,125 करोड़ रुपये (Rs 4,125 crore) पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 2,160 करोड़ रुपये रहा था।

एक्सिस बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को सूचित किया कि जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 91 फीसदी बढ़कर 4,125 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल की समान अवधि में बैंक का मुनाफा 2,160 करोड़ रुपये रहा था। बैंक के मुताबिक फंसे कर्जों के अनुपात में गिरावट आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। इस दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 21,727.61 करोड़ रुपये हो गई थी, जबकि पिछले साल पहले की समान अवधि में यह 19,361.92 करोड़ रुपये रही थी।

पहली तिमाही में बैंक की आय बढ़कर 21,727.61 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में आय 19,361.92 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर कुल कर्ज के 2.76 फीसदी पर आ गई है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह अनुपात 3.85 फीसदी रहा था। बैंक का शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज भी एक साल पहले के 1.20 फीसदी की तुलना में घटकर 0.64 फीसदी पर आ गया।

इस तरह बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार आया है। इससे बैंक का कर एवं आकस्मिक खर्चों से इतर वित्तीय प्रावधान कई गुना गिरकर 359.36 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,302 करोड़ रुपये रहा था। इसके अलावा बैंक का एकीकृत आधार पर लाभ 84 फीसदी बढ़कर 4,389.22 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,374.50 करोड़ रुपये रहा था। (एजेंसी, हि.स.)