Friday, November 22"खबर जो असर करे"

ऑटो एक्सपो में आकर्षण का केंद्र बनी है इलेक्ट्रिक बस

– एक बार की चार्जिंग में चलेगी एक हजार किमी, अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)। ऑटो एक्सपो (auto Expo) में द मोटर शो में प्रदर्शित कार, मोटर साइकिल, साइकिल के बाद इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus Hotspot) आकर्षण का केंद्र बनी है। इसको जेबीएम ने एक्सपो में मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट (make in india project) के तहत कोच नाम से मशहूर 45 सीटर इलेक्ट्रिक बस को लांच किया है।

पूरी तरह से ऐप बेस इस बस में यात्रियों की सुरक्षा के लिए ख़ास व्यवस्था है। इसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। ऐप बेस होने के कारण यात्री फोन में यात्री सारी चीजों के बारे में जानकारी कर सकता है। उनके गंतव्य तक पहुंचने में कितना समय बाक़ी है। कई कस्टमाइजेबल ऑप्शंश और एडेप्टेबल फीचर्स से लैस है। यह हाई एनर्जी डेंसिटी वाली एडवांस लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है। जो 1000 किलोमीटर प्रतिदिन तक उपलब्ध कराता है।

कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत 12 मीटर लंबी एक ई-सिटी बस प्रदर्शित की है, जोकि अपने फीचर में बहुत ही ख़ास है। एक घंटे में चार्ज हो सकती है और यह एक हजार किलोमीटर तक चल सकती है। इसके साथ ही बस में चार्ज करने के लिए बस की हर सीट पर मोबाइल और लेपटॉप चार्ज करने के लिए सुविधा है। सीट को अपनी सुविधा अनुसार बदल सकते हैं। इस बस में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गेट के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके माध्यम से सुरक्षा पर ध्यान रखा जा सके। साथ ही यात्रियों के लिए बस के अंदर वाई-फाई की व्यवस्था है, जोकि सफर को काफी बेहतर बनाने के लिए मनोरंजन का साधन है। इसके साथ ही ऐप के माध्यम से बस की सारी गतिविधियों के बारे जानकारी ली जा सकती है, साथ ही यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में कितना समय है। इसके बारे में भी पूरी जानकारी से यात्री पूरा अपडेट रहेगा।

बस में बच्चों की सुरक्षा, कार्टून करेक्टर
ऑटो एक्सपो में रोड ट्रांसपोर्ट के लिए बच्चों और कॉलेज के लिए एक बस दर्शाई गई है। इसमें छोटे बच्चों के साथ ही बड़े कॉलेज जाने वाले बच्चों के लिए बस प्रदर्शित की है। छोटे बच्चों को स्कूल जाते समय अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा की ख़ास चिंता रहती है, ऐसे में पूरी बस में कैमरे लगाए गए हैं। बस के हर सीट पर बच्चों की सुरक्षा के लिए गाड़ियों की तरह सीट बेल्ट है, उनके आकर्षण के लिए कार्टून करेक्टर को भी प्रिंट किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)