विदिशा: लाइनों में लगकर अन्नदाता परेशान, डीएपी खाद की बोरियों से अधिक किसानों की संख्या
विदिशा । खेती में फसल की बोवनी किसानों द्वारा की जा रही है, कई किसानों ने उपज की बोवनी पहले ही कर दी है तो कुछ किसान बाकी है। जिले के अधिकांश किसान खेती के लिए जरूरत की खाद लेने के लिए समिति पर पहुंच रहे हैं। जिसके लिए किसानों को खाद की बोरी लेने के लिए काफी मेहनत करना पड़ रही है । हाल ये हैं कि खाद लेने के लिए किसान को सुबह 5 बजे से लाइन में खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही मामला बुधवार को पुरानी कृषि उपज मंडी के एमपी एग्रो के गोदाम पर देखने को मिला। यहां पर सुबह 5 बजे से बड़ी संख्या में किसान खाद लेने के लिए पहुंचे। किसानों ने अपने दस्तावेज रखकर लाइन में शामिल होने का प्रयास किया जिससे गोदाम के पास किसानों के दस्तावेजों की लंबी कतार लगी रही सुबह 10 बजे के लगभग खाद वितरण शुरू हुआ। बताया जाता है कि किसानों के लिए खाद वितरण के लिए करीब 600 बोरी खाद आई थी, लेकिन बोरियों से अधिक संख्या किसानो की थी।
ग...