पर्यटन क्षेत्र में निवेश के लिए मध्य प्रदेश सर्वश्रेष्ठ राज्य: प्रमुख सचिव शुक्ला
भोपाल,। रीवा में बुधवार को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में पर्यटन क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर एक महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किया गया। सत्र में पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि पर्यटन श्रेत्र में निवेश के लिए मध्य प्रदेश सर्वश्रेष्ठ राज्य है। इन्वेस्टर्स फैसिलिटेशन सेल, सिंगल विंडो, पारदर्शी ई-टेंडरिंग प्रक्रिया, 30 प्रतिशत तक की कैपिटल सब्सिडी, 90 साल की लीज और एक प्रतिशत लीज रेंट, इंसेंटिव्स आदि प्रावधानों और सुविधाओं ने निवेशकों को 14 प्रकार की पर्यटन परियोजनाओं में निवेश के लिए अनुकूल इको सिस्टम विकसित किया है।
सत्र में पर्यटन परियोजनाओं में निवेश, पर्यटन निवेश नीति, सब्सिडी, इंसेंटिव्स और प्रक्रिया संबंधी प्रेजेंटेशन दिया। एचएचआर ग्रुप ऑफ होटल्स रीवा राजविलास के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि ...