लंदन। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टेस्ट चैंपियन बन गई है। लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 209 रनों से हरा दिया। भारत को जीत के लिए 444 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला था। जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों के बड़े अंतर से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत को लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 2021 में टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी।
इधर, ऑस्ट्रेलिया पहली टीम बन गई है, जिसने आईसीसी की सभी ट्रॉफी अपने नाम की है। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी की सभी ट्रॉफी (एकदिवसीय विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी-20 विश्व कप, डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी) जीती है।
आज चौथे दिन भारतीय टीम ने तीन विकेट पर 164 रन से आगे खेलने शुरू किया। टीम को उम्मीद थी कि क्रिज पर जमे विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे कुछ कमाल करेंगे। दोनों ने शुरुआत भी संभल कर की, लेकिन 179 रन के स्कोर पर कोहली कैच आउट हो गए। कोहली ने 78 गेंद में 49 रन की पारी खेली। पहली पारी में अच्छा खेले रविन्द्र जडेजा इस बार बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद रहाणे भी 108 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हो गए। अब यहां से भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बचाना मुश्किल हो गया। अंत में शार्दुल ठाकुर 0, उमेश यादव 01 रन , श्रीकर भरत 23 और मोहम्मद सिराज 01 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन के पहले सत्र में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में नाथन लियोन ने 4, स्कॉट बोलैंड 3, मिचेल स्टार्क 2 और पैट कमिंस ने एक विकेट अपने नाम किया।
इससे पहले चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया को 443 रन की कुल बढ़त मिली। इस तरह भारत को जीत के लिए 444 रन का विशाल लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में विकेट कीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने नाबाद 66 रन बनाए। कैरी के अलावा मिचेल स्टॉर्क ने 41 रन, मार्नस लाबुशेन ने 41 रन, स्टीव स्मिथ ने 34 रन और कैमरन ग्रीन ने 22 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट, मोहम्मद शमी 2, उमेश यादव ने 2 और मोहम्मद सिराज 1 विकेट लिए।
इसके बाद 444 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भरतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों अच्छा खेल रहे थे। इस बीच शुभमन गिल एक विवादित कैच के चलते 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 92 रन के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा 43 रन बनाकर आउट हो गए। चतेश्वर पुजारा भी कुछ कमाल नहीं कर सके और वे 27 रन बनाकर आउट हुए। यहां विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला और दोनों ने 50 रन से अधिक की पार्टनरशिप की। पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 280 रन और बनाने थे, लेकिन टीम सारे विकेट खोकर 234 रन ही बना सकी।
भारतीय टीम की पहली पारी
भारतीय टीम की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और केवल 71 रनों के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (15), शुभमन गिल (13), चेतेश्वर पुजारा (14) और विराट कोहली (14) पवेलियन लौट गए। इसके बाद रविन्द्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। 142 के कुल स्कोर पर नाथन लियोन ने जडेजा को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। जडेजा ने 48 रन बनाए। जडेजा के बाद श्रीकर भरत कुछ खास नहीं कर सके और केवल 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए। यहां से शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे ने सातवें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की और भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। पैट कमिंस ने 261 के कुल स्कोर पर रहाणे को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। रहाणे ने 89 रन बनाए। उमेश यादव 05 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर भी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हो गए। शार्दुल ने 51 रन बनाए। 296 के कुल स्कोर पर मोहम्मद शमी 13 आउट हुए। पहली पारी में टीम 296 रन बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 3, स्कॉट बोलैंड, कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टॉर्क ने 2-2 व नाथन ल्योन ने 1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर में उस्मान ख्वाजा को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। शार्दुल ठाकुर ने वॉर्नर को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। वॉर्नर को 43 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने लाबुशेन को बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने चौथे विकेट के लिए शानदार 285 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच में वापसी दिला दी। इस साझेदारी को सिराज ने तोड़ा। सिराज ने हेड को श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। हेड ने 174 गेंदों पर 25 चौके और एक छक्के की बदौलत 163 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसक बाद स्मिथ 121 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बोल्ड हो गए। अंत में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 469 रन पर सिमटी।
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने 2-2 एवं रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।