Sunday, November 24"खबर जो असर करे"

ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टी-20 में भारतीय महिलाओं को 7 रन से हराया

मुम्बई। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia women’s cricket team) ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले (Fourth match of T20 series) में शनिवार को ने भारत को 7 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से विजयी बढ़त भी बना ली है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम सीरीज के दूसरे मैच में सुपर ओवर में कंगारूओं के हराकर एकमात्र जीत दर्ज की थी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 188 रन बनाए। टीम की ओर से एलिस पेरी ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली। 189 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी। टीम की ओर से हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गार्डनर और एलिना ने दो-दो विकेट लिए।

गेंदबाजी के बाद भारत की बल्लेबाजी भी काफी निराशाजनक रही। पारी के तीसरे ही ओवर में 23 के टीम स्कोर पर ओपनर स्मृति मंधाना (16) आउट हो गई। इसके बाद छठे ओवर में दूसरी ओपनर शफाली वर्मा (20) भी ब्राउन का शिकार बनकर चलती बनीं। टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 46 रन बनाए। उन्होंने 153.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पारी में छह चौके और एक छक्का भी जमाया।

एलिस ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इस बड़े मुकाबले में सीरीज का दूसरा अर्धशतक जमा दिया। उन्होंने 171.43 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में ताबड़तोड़ 72 रन ठोक दिए। इस आतिशी पारी में उन्होंने सात चौके और चार छक्के जमाते हुए विरोधियों के हौसले पस्त कर दिए। एलिस इस सीरीज की दो पारियों में 147 की औसत के साथ 147 रन बना चुकी हैं।

इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद औसत दर्जे का रहा। सभी गेंदबाजों ने सात से ऊपर की इकॉनमी रेट से रन लुटाए। दीप्ति शर्मा ने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर दो विकेट लिए। राधा यादव ने तीन ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया। अंजली ने 10.80 की इकॉनमी से चार ओवर में 41 रन लुटाए और खाली हाथ रहीं। रेणुका ने 10.20 की इकॉनमी से चार ओवर में 43 रन लुटाए।