Friday, November 22"खबर जो असर करे"

अगस्त में UPI के जरिए हुए 657 करोड़ लेनदेन, वैल्यू बढ़कर पहुंची 10.73 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली। देश (country) में डिजिटल पेमेंट (digital payment) का चलन तेजी बढ़ा है। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) (Unified Payment Interface (UPI)) के जरिए डिजिटल भुगतान लेन-देन (digital payment transaction value) का मूल्य इस साल अगस्त महीने में बढ़कर 10.73 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जुलाई में यूपीआई आधारित डिजिटल लेन-देन का मूल्य 10.63 लाख करोड़ रुपये रहा था।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल अगस्त माह के दौरान यूपीआई के माध्यम से कुल 6.57 अरब (657 करोड़) लेन-देन हुए, जो पिछले महीने जुलाई में 6.28 अरब (628 करोड़) रहा था। जून महीने में 10.14 लाख करोड़ रुपये के 5.86 अरब लेन-देन हुए थे।

आंकड़ों के मुताबिक आईएमपीएस के जरिए अगस्त महीने में लेन-देन का मूल्य 4.46 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल 46.69 करोड़ लेन-देन हुए। इससे पहले जुलाई में यह कुल 46.08 करोड़ लेन-देन हुआ, जिसका मूल्य 4.45 लाख करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह टोल प्लाजा पर अगस्त में फास्टैग के जरिए 4,245 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ, जो पिछले महीने जुलाई में 4,162 करोड़ रुपये रहा था।

उल्लेखनीय है कि डिजिटल पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा देती है। इसके लिए आपको केवल यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती है। (एजेंसी, हि.स.)