नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) ने चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले जा रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 (Asian Champions Trophy 2023) के अपने दूसरे मैच में जापान (Japan) के खिलाफ 1-1 से ड्रा (drew 1-1) खेला। इस मैच में भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत (Captain Harmanpreet) और जापान की तरफ से केन नागायोशी ने गोल किया। इससे पहले भारतीय टीम (Indian team) ने अपने पहले मैच में चीन के खिलाफ 7-2 से जीत दर्ज की थी।
भारत के पास आज तालिका में शीर्ष पर जाने का मौका था लेकिन इस ड्रा के बाद मलेशिया शीर्ष पर बना रहेगा।
पहला क्वार्टर गोल रहित समाप्त हुआ, विवेक को मिला ग्रीन कार्ड
मैच में भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और पहले पांच मिनट में ही तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, हालांकि जापानी डिफेंस ने भारत के तीनों ही पेनल्टी कॉर्नर को असफल कर दिया।
इसके बाद विवेक को ग्रीन कार्ड मिला और उन्हें 2 मिनट के निलंबन का सामना करना पड़ा। इस बीच, जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वे इसे गोल में नहीं बदल पाए। पहला क्वार्टर गोल रहित समाप्त हुआ।
दूसरे क्वार्टर में जापान को मिली बढ़त
दूसरे क्वार्टर में जापान ने तेज आक्रमण किया, जिसका उसे 28वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर के रूप में फायदा भी मिला, जिसे केन नागायोशी ने गोल में बदलकर जापान को पहली सफलता दिलाई। मध्यांतर तक जापानी टीम 1-0 से आगे रही।
कप्तान हरमनप्रीत ने दिलाई भारत को बराबरी
तीसरे क्वार्टर में भारत ने लगातार आक्रमण कर बराबरी का प्रयास जारी रखा। मैच के 43वें मिनट में भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल में बदलकर भारत को 1-1 से बराबरी दिला दी।
भारत ने पहले मैच में चीन को 7-2 से हराया:-
भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में हरमनप्रीत सिंह और वरुण कुमार के 2-2 गोलों की बदौलत 7-2 की जीत के साथ अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की। इस बीच मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह और सुखजीत सिंह ने भी एक-एक गोल किया।
दूसरी ओर, जापान टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में दक्षिण कोरिया से 1-2 से हार गया। पहले हाफ में उनके पास 1-0 की बढ़त थी, लेकिन दूसरे हाफ में कोरिया ने दो गोल की बढ़त बनाई और जीत हासिल की।
मैच में खेलने वाली दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत: पीआर श्रीजेश, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, नीलकंठ शर्मा, आकाशदीप सिंह।
जापान: ताकाशी योशिकावा, शोता यामादा, सेरेन तनाका, केंटारो फुकुदा, ताकी ताकाडे, युमा नागाई, मनाबू यामाशिता, रायकी फुजीशिमा, रयोसी काटो, मसाकी ओहाशी, काइतो तनाका।