Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Asia Cup: नेपाली क्रिकेट टीम का ऐलान, भारत-पाकिस्तान के साथ ‘ग्रुप ए’ में शामिल

काठमांडू (Kathmandu)। पहली बार (first time) एशिया कप (Asia Cup) में खेलने जा रही नेपाली क्रिकेट टीम का ऐलान (Nepali cricket team announced) कर दिया गया है। पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप में नेपाल की टीम भारत और पाकिस्तान के साथ ‘ग्रुप ए’ में शामिल है।

30 अगस्त से होने वाले एशिया कप के लिए पहली बार क्वालीफाई करने वाली नेपाली क्रिकेट टीम के कप्तान की जिम्मेदारी रोहित पौडेल को सौंपी गई है। नेपाली क्रिकेट टीम के कोच मोंटी देसाई ने टीम का ऐलान किया है।

टीम में आशिफ शेख (विकेट कीपर), कुशल भुर्तेल, ललित राजवंशी, भिम सार्की, कुशल मल्ल, दिपेन्द्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिश जिसी, किशोर महतो, सन्दिप जोरा, अर्जुन साउद, श्याम ढकाल को शामिल किया गया है।

एशिया कप का पहला मैच नेपाल और पाकिस्तान के बीच 30 अगस्त को मुल्तान में खेला जाएगा। नेपाल का दूसरा मैच भारत के साथ 4 सितम्बर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। इससे पहले 2 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा।