Friday, November 22"खबर जो असर करे"

एशिया कप में भारत की विजयी शुरुआत, पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

दुबई। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 (Asia Cup Cricket Tournament 2022) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अपने पहले मुकाबले में अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर विजयी शुरुआत की। रविवार की रात दुबई में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत (India ) ने पाकिस्तान (Pakistan) को पांच विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (43) की बदौलत 147 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत ने रविंद्र जडेजा (35) की बदौलत मैच अपने नाम किया। विराट कोहली (35) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 33 और तीन विकेट) ने भी अहम योगदान दिया। हार्दिक को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 147 के स्कोर पर ढेर हुई थी। रिजवान (43) के अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी 28 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी गेंद पर ही विकेट गंवा दिया था। हालांकि, कोहली (35) और रविंद्र जडेजा (35) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई।

विराट कोहली ने अपना 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला है। इसके साथ ही वह तीनों फॉर्मेट में 100 मुकाबले खेलने वाले पहले भारतीय और विश्व के कुल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने अपने 100वें मुकाबले में 34 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहे। कोहली फिलहाल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 26 रन खर्च करके चार विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर द्वारा की गई गेंदबाजी पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में भारत की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी हो गई है।

हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 25 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए थे। इससे पहले भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मुकाबले में आठ रन खर्च करते तीन विकेट हासिल किए हैं। वह पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिसने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में दो बार पारी में तीन या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। बल्लेबाजी में भी हार्दिक का प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए।

रोहित शर्मा ने लगातार सातवीं बार एशिया कप में हिस्सा लिया है। वह सात बार एशिया कप में खेलने वाले पहले भारतीय बने हैं। रोहित ने 2008, 2010, 2012, 2014, 2016, 2018 और 2022 में एशिया कप में हिस्सा लिया है।