– भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा
नई दिल्ली। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक किया जाएगा, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने उक्त पुष्टि की।
टूर्नामेंट पाकिस्तान में चार मैचों के साथ शुरू होगा, उसके बाद अंतिम नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस साल टूर्नामेंट एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी।
एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी। नेपाल ने इस साल महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है और वह पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेगा।
श्रीलंका इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है। श्रीलंकाई टीम ने 2022 में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था।
लीग चरण में भारत,पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप ए में है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे समूह में हैं। दोनों समूहों की दो टीमें सुपर फोर राउंड-रॉबिन चरण में प्रवेश करेंगी। इसके बाद राउंड की दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।