Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Asia cup 2023: श्रीलंका फाइनल में, पाकिस्तान को दो विकेट से हराया

कोलंबो (Colombo)। एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) के सुपर-4 राउंड के 5वें मुकाबले में गुरुवार को श्रीलंका (Sri Lanka) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 2 विकेट से हरा (defeated 2 wickets) दिया। जीत के साथ ही श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka cricket team) ने एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। खिताबी मुकाबले में श्रीलंका का सामना भारतीय क्रिकेट टीम से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 42 ओवरों (बारिश के कारण कटौती) में 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए। टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान (86*) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी श्रीलंका टीम ने 42 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच जीता लिया। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 91 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 20 के टीम स्कोर पर कुसल परेरा (17) आउट होकर चलते बने। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए मेंडिस और पथुम निसांका (29) ने 60 गेंदों में 57 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूती से खड़ा किया। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए मेंडिस और सदीरा समराविक्रमा (48) ने शतकीय साझेदारी (100) निभाते हुए जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शफीक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने 75.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 52 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के भी निकले।

रिजवान ने इस मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। मैच में उन्होंने 117.81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जमाए।