लंदन (London)। एशेज सीरीज (Ashes series) के पहले टेस्ट के तीसरे दिन (third day of the first test) बारिश ने खेल (rain spoils fun of game) का मजा किरकिरा कर दिया। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 10.3 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia cricket team) की पहली पारी 116.1 ओवर में 386 रन पर खत्म हुई थी। इससे इंग्लैंड (England) को 7 रन की बढ़त मिल गई। इंग्लैंड को दूसरी पारी में 28 रन पर ही 2 झटके लग गए, तभी बारिश शुरू हुई और फिर शेष दिन का खेल नहीं हो पाया।
उस्मान ख्वाजा ने मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 321 गेंद का सामना किया और 141 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 43.93 की रही। एलेक्स कैरी ने 99 गेंद में 66 रन की पारी खेली। ट्रेविड हेड ने भी मैच में 63 गेंद में 50 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिन्सन ने 3-3 विकेट लिए।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मैच के तीसरे दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास (FC) करियर के 1,100 विकेट पूरे कर लिए हैं। 40 वर्षीय तेज गेंदबाज एंडरसन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर के 288वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया है। एंडरसन ने FC करियर में 24.31 की औसत और 2.79 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैच में 23 ओवर में 3 की इकॉमनी से 68 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने पूरी पारी के दौरान अपना दबदबा बनाए रखा।
ब्रॉड के अब 163 टेस्ट की 300 पारियों में 27.63 की औसत और 2.96 की इकॉनमी से 585 विकेट हो गए हैं। उन्होंने डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन और स्कॉट बोलैंड को पवेलियन भेजा। उनकी शानदार गेंदबाजी के ही कारण इंग्लैंड को 7 रन की बढ़त मिली।
रॉबिन्सन ने 22.1 ओवर में 2.50 की इकॉनमी से 55 रन दिए और 3 विकेट झटके। उन्होंने जून 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अपने डेब्यू के बाद से वह इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट (69) लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सूची में शीर्ष पर एंडरसन (72) और तीसरे नंबर पर ब्रॉड (68) हैं। रॉबिन्सन ने ख्वाजा, नाथन लियोन और पैट कमिंस को पवेलियन की राह दिखाई।