Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Ashes 2023, 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के 416 रनों के जवाब में इंग्लैंड की ठोस शुरुआत

लंदन (London)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के दूसरे दिन (second day) मैच रोमांचक स्थिति (Exciting match situation) में पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में बनाए गए 416 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 278/4 का स्कोर बना लिया था और वह अभी 138 रन पीछे है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 98 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी दूसरे दिन ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए। स्मिथ (110), डेविड वार्नर (66) और ट्रेविस हेड (77) के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। एलेक्स कैरी (22), उस्मान ख्वाजा (17), मार्नस लाबुशेन (47) और पैट कमिंस (22) रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन और जोस टंग ने अच्छी गेंदबाजी की और 3-3 विकेट लिए। इन दोनों को छोड़कर और कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं कर पाया।

स्मिथ मैच के पहले दिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने लाबुशेन के साथ 155 गेंद में 102 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद हेड के साथ 122 गेंद में 118 रन जोड़े। उन्होंने 110 रन की अपनी पारी में 15 चौके लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 59.78 की रही। यह उनका 32वां टेस्ट शतक रहा। इसके साथ ही उनके इंग्लैंड के खिलाफ 13 शतक हो गए। उन्होंने शतकों के मामले में स्टीव वॉ की बराबरी कर ली है।

इंग्लैंड को मैच में डकेट और जैक क्रॉली ने 91 रन की शुरुआत दिलाई। क्रॉली 48 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ओली पोप ने 42 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। डकेट (98) ने पारी को संभाला, लेकिन वह शतक नहीं बना पाए। इसके बाद जो रूट 19 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए। बेन स्टोक्स (17) और हैरी ब्रुक (45) रन बनाकर अभी नाबाद हैं।

डकेट शुरुआत से ही संभल कर खेलते नजर आए। उन्होंने अपनी 98 रन की पारी के दौरान 9 चौके लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 73.13 की रही। उन्होंने पोप (42) के साथ भी 97 रन जोड़े। डकेट ने इंग्लैंड के लिए अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 22 पारियों में उन्होंने 46.45 की औसत से 929 रन बनाए हैं।