Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

आचार संहिता की घोषणा होते ही जिले के नोडल अधिकारियों की हुई बैठक

मुरैना। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते ही जिला प्रशासन का अमला तेज गति से अपनी गतिविधियों को अंजाम देने में जुट गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जहां नोडल अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाकर नियमानुसार चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण कराने के निर्देश जारी किये। वहीं नगर निगम द्वारा सम्पत्ति विरुपित कर रही सामग्री को जब्त कर लिया। कानून व्यवस्था की स्थिति चुनाव के दौरान बनी रहे इसे लेकर आचार संहिता की घोषणा से कुछ समय पूर्व पुलिस अधीक्षक ने 41 अधिकारियों को इधर से उधर करते हुये नवीन पदस्थापना कर दी। आज सुबह जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना द्वारा चुनाव कार्य हेतु नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों के साथ एक बैठक की इसमें सभी को जिम्मेदारी के साथ बेहतर व शांती के साथ चुनाव कराने का लक्ष्य अवगत कराया गया। वहीं नगर निगम द्वारा मुरैना शहर की सडक़ों पर शासकीय सम्पत्ति को विरुपित कर रही सामग्री को हटा दिया। इस सामग्री को जब्त भी कर लिया है। दोपहर बाद नगर निगम द्वारा अपनी गतिविधियों को आरंभ करते हुये एमएस रोड़, एबी रोड़, गल्र्स स्कूल रोड़, नैनागढ़ रोड़, बनखण्डी रोड, फाटक बाहर, अम्बाह रोड पर कार्यवाही की। इसमें पेम्पलेंट्स, पोस्टर, होर्डिंग्स को हटाकर जब्त कर लिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना ने बताया कि जिले में 9999 वृद्ध व 15715 दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान कराने के लिये सभी व्यवस्थायें कीं गईं हैं। घर पर मतदान करने वाले मतदाताओं से स्वीकृति ली गई है। मुरैना जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिये 1705 मतदान केन्द्रों पर 14 लाख 83 हजार 697 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इन मतदान केन्द्रों को मतदान के लिये पूर्ण व्यवस्थित किया जा चुका है। निर्वाचन आयोग के नियमानुसार सभी व्यवस्थायें मुरैना जिले में कीं जा रही हैं।