
मुंबई। इंटीमेट सीन किसी भी एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं होता और तब जब उसे पहले ही असहज कर दिया जाए। इन सीन्स के लिए हीरोइनें खुद को मेंटली तैयार करती हैं। समाज के तानों के लिए खुद को तैयार करने के बाद पूरी हिम्मत के साथ ऐसे सीन करती हैं, लेकिन इस दौरान अगर कोई ओछी हरकत हो जाए तो वो उनके दिमाग पर गंभीर प्रभाव डालती हैं। आज कल खुलकर एक्ट्रेस इसके बारे में बात करने लगी हैं।
सेट पर अपने साथी कलाकारों को समझाने से लेकर साथ हुए गलत व्यवहार के बारे में बात करने से नहीं चूक रही हैं। हाल ही में इंटीमेट सीन के दौरान हुई ओछी हरकत के बारे में ‘आश्रम’ एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने बात की और बताया किस तरह उन्हें एक नहीं बल्कि दो बार शूटिंग के दौरान असहज महसूस करना पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसा अक्सर किसिंग सीन्स के दौरान होता है।
दो बार हुई गंदी हरकत
सिद्धार्थ कनन के शो में अनुप्रिया ने कहा, ‘ऐसा दो बार हुआ। एक बार… मैं यह नहीं कहूंगी कि वह व्यक्ति मेरा फायदा उठा रहा था, बल्कि वो काफी एक्साइटेड हो गया था और वो एक्साइटमेंट उस पर हावी था जो कि नहीं होना चाहिए था। मैं देख सकती थी कि वह उत्तेजित हो रहा था, जो कि सही नहीं था। ऐसे में आप थोड़ा अपमानित और असहज महसूस करते हैं।’ अनुप्रिया गोयनका ने आगे कहा, ‘ये घटनाएं किसिंग सीन के दौरान हुईं। एक अन्य मौके पर, मैंने ऐसे कपड़े पहने हुए थे जो रिलैक्सिंग नहीं थे। मुझे उम्मीद थी कि वह (को-एक्टर), एक पुरुष के रूप में यह जानते होंगे कि ऐसे दृश्यों में एक महिला को उसकी कमर से पकड़ना आसान होता है। लेकिन उन्होंने लगभग मेरे बम पर हाथ रख दिया, जो कि बिल्कुल जरूरी नहीं था। वह मेरी कमर पर हाथ रख सकते थे।’
एक्ट्रेस ने बयां की फीलिंग
इसी कड़ी में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘बाद में, मैंने उनके हाथों को थोड़ा ऊपर (कमर तक) ले जाकर कहा कि वे वहीं पर पकड़ें, नीचे नहीं। लेकिन उस पल मुझे लगा कि उन्हें ये कहना ही पड़ेगा। मैं उनसे पूछ नहीं पाई कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। क्योंकि वे बस यही कहते कि यह एक गलती थी। मैं उस समय उन्हें नहीं बता सकती थी। लेकिन मैंने उनसे कहा, अगले टेक में, ऐसा मत करो, बल्कि ऐसा करो। फिर उन्होंने उस पर अमल किया। लेकिन कभी-कभी एक्टर हमलावर हो जाते हैं और ये बर्दाश्त के बाहर होता है।’ एक्ट्रेस ने किसिंग सीन के बारे में भी बताया कि ऐसा भी होता है कि एक्टर सॉफ्टली कर सकते हैं, लेकिन कई बार ऐसा हुआ कि वो बस मसल देते हैं।
इन फिल्मों और शोज में किया काम
अनुप्रिया गोयनका कई फिल्मों में अपनी अहम भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। उन्हें ‘वॉर’, ‘पद्मावत’, ‘टाइगर ज़िंदा है’ और ‘सर’ जैसी फिल्मों में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है। अनुप्रिया ने ओटीटी की दुनिया में भी काफी काम किया है। उन्होंने ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड’ और ‘अभय’ जैसी सीरीज में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। उन्हें आखिरी बार ‘बर्लिन’ में देखा गया था।