Friday, September 20"खबर जो असर करे"

एंटफिन से पेटीएम की 10.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे विजय शेखर शर्मा

नई दिल्ली (New Delhi)। डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म (Digital Payment Platform) पेटीएम की पेरेंट कंपनी (Paytm’s parent company) वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग बीवी से पेटीएम में 10.30 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेंगे। इस सौदे के बाद उनकी कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ कर 19.42 फीसदी हो जाएगी।

पेटीएम ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि विजय शेखर शर्मा अपनी 100 फीसदी स्वामित्व वाली विदेशी इकाई रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट बीवी के जरिए एंटफिन से पेटीएम में 10.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे। इस सौदे की वैल्यू करीब 62.8 करोड़ डॉलर है। अधिग्रहण के लिए कोई नकद भुगतान नहीं किया जाएगा। शर्मा को हस्तांतरित की जाने वाली हिस्सेदारी का आर्थिक अधिकार एंटफिन के पास ही रहेगा।

उल्लेखनीय है कि वन 97 कम्युनिकेशंस, पेटीएम ब्रांड के तहत ही काम करती है। इस सौदे के बाद विजय शेखर शर्मा की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 19.42 फीसदी हो जाएगी। वो एक बार फिर सबसे बड़े शेयर होल्डर बन जाएंगे। इस सौदे की खबर के बाद पेटीएम के शेयर में आज शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 11 फीसदी का उछाल आया है।