
भोपाल: Amazon.in ने Q1’25 में भोपाल और मध्य प्रदेश में होम, किचन और आउटडोर्स बिज़नेस में 20% की सालाना वृद्धि दर्ज की है। यह बढ़ोतरी स्मार्ट होम डिवाइसेज़, फिटनेस और सुरक्षा से जुड़े प्रोडक्ट्स, किचन अप्लायंसेज़, डीआईवाई टूल्स, ऑटोमोटिव एसेसरीज़ और गार्डनिंग उपकरणों की बढ़ती मांग के कारण देखने को मिली। प्लेटफॉर्म पर नए ग्राहकों की संख्या में भी 10% की वृद्धि दर्ज की गई। एक दिलचस्प ट्रेंड यह रहा कि कैंपिंग से जुड़े उत्पादों की मांग में जबरदस्त उछाल आया, मध्य प्रदेश में इस श्रेणी में 80% और भोपाल में 145% की सालाना वृद्धि हुई। टेंट की बिक्री में 570% की सालाना बढ़त देखी गई। इसके साथ ही आईपीएल सीजन की वजह से क्रिकेट से जुड़े सामानों की मांग में भी तेजी आई और शहर में इनकी बिक्री में 40% से अधिक की सालाना वृद्धि हुई। अमेजन प्राइम सदस्य अब 10,000 रुपये या उससे अधिक की होम और किचन अप्लायंसेज़ की खरीदारी पर 1,200 रुपये तक की छूट और 1,000 रुपये से अधिक की किचन आवश्यक वस्तुओं पर 150 रुपये की सीधी छूट का लाभ उठा सकते हैं।
Amazon.in को आज भोपाल में आयोजित एक दिवसीय आयोजन के दौरान जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसमें फर्नीचर, होम एसेंशियल्स, किचन और अप्लायंसेज़, होम डेकोर और लाइटिंग, स्पोर्ट्स और फिटनेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, ऑटो एसेसरीज़, आउटडोर और गार्डनिंग जैसी श्रेणियों के उत्पाद प्रदर्शित किए गए थे। इस अनोखे शोकेस में आगंतुकों को