Friday, November 22"खबर जो असर करे"

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के आईपीओ को मिला 23.49 गुना अभिदान

नई दिल्ली (New Delhi)। एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड (एबीडी) (Allied Blenders & Distillers Limited (ABD)) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) (Initial Public Offering (IPO) को बोली के अंतिम दिन गुरुवार को 23.49 गुना अभिदान मिला है। ऑफिसर्स च्वाइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एबीडी के शेयर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक 1,500 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 3,93,71,669 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 92,49,01,092 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं है। कंपनी को पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 50.37 गुना अभिदान मिला है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 32.35 गुना अभिदान मिला। वहीं, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 4.42 गुना अभिदान मिला है।

ऑफिसर्स च्वाइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एबीडी के आईपीओ में एक हजार करोड़ रुपये के नए शेयर और 500 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 267-281 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने सार्वजनिक निर्गम से पहले एंकर निवेशकों से 449 करोड़ रुपये जुटाए थे।

गौरतलब है कि एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड को एबीडी के तौर पर जाना जाता है। मुंबई स्थित भारतीय निर्मित विदेशी शराब कंपनी के पोर्टफोलिया में व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोदका के 16 ब्रांडों के प्रोडक्ट शामिल हैं। इनमें ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व और ऑफिसर्स चॉइस ब्लू सहित अन्य प्रमुख ब्रांड शामिल हैं, जिसका दुनियाभर के 22 देशों में निर्यात होता है।