– बाजार में लगातार दूसरे दिन बने मजबूती के नए रिकॉर्ड
नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। दिनभर लिवालों और बिकवालों के बीच जारी खींचतान के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगाकर ऊपर नीचे की चाल चलते रहे। हालांकि कारोबार के आखिरी आधे घंटे में हुई खरीदारी ने सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों को मामूली बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा दिया। इन दोनों सूचकांकों ने लगातार दूसरे दिन क्लोजिंग का ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही सेंसेक्स ने लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई के नए स्तर पर पहुंचने का भी नया रिकॉर्ड कायम किया।
आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 62,447.73 अंक के स्तर तक पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। इसके पहले कल इस सूचकांक ने 62,412.33 अंक तक पहुंच कर नया रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन एक ही दिन के अंतराल पर मामूली अंतर के साथ सेंसेक्स नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा। इसी तरह सेंसेक्स में कल 62,272.68 अंक के स्तर पर और निफ्टी ने 18,484.10 अंक के स्तर पर क्लोज होकर ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन आज इन दोनों सूचकांकों में से सेंसेक्स ने 62,293.64 अंक के स्तर पर और निफ्टी ने 18,512.75 अंक के स्तर पर बंद होकर लगातार दूसरे दिन क्लोजिंग के मामले में ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना डाला।
आज दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी का रुख बना रहा। वहीं पावर और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। पूरे दिन हुए कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी खरीदारी बनी रही। हालांकि दिन भर कभी खरीदारों का जोर बनता दिखा तो कभी बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक दिनभर हरे निशान से लाल निशान में और लाल निशान से हरे निशान में होते रहे।
पूरे दिन हुए कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट में 1,992 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,249 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 743 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 15 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान में और 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने कल के कारोबार में रिकॉर्ड तेजी हासिल करने के बाद आज भी मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक आज 55.20 अंक की मजबूती के साथ 62,327.88 अंक के स्तर पर खुला। हालांकि कारोबार शुरू होते ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से बाजार में पूरे दिन उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही।
बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 157.02 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 62,115.66 अंक तक पहुंचा। वहीं दिन का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने 175.05 अंक की छलांग लगाकर 1 दिन के अंतराल पर ही ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 62,447.73 अंक तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की।
हालांकि आखिरी 10 मिनट के कारोबार में हुए इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से सेंसेक्स सर्वोच्च स्तर से काफी नीचे फिसल कर सपाट स्तर पर पहुंच गया। इस सूचकांक ने आज 20.96 अंक की मामूली बढ़त के साथ 62,293.64 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया। मामूली बढ़त के बावजूद सेंसेक्स क्लोजिंग का नया हाई रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक आज 44.35 अंक की तेजी के साथ 18,528.45 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में जारी लिवालों और बिकवालों के बीच की खींचतान का असर निफ्टी की चाल पर भी पड़ा, जिसकी वजह से इस सूचकांक में भी लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही।
दिन के कारोबार के दौरान ये सूचकांक बिकवाली के दबाव में 39.10 अंक की कमजोरी के साथ 18,445.10 अंक तक लुढ़क गया। वहीं खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 50.80 अंक की मजबूती के साथ 18,534.90 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। इस उछाल के बावजूद आज भी ये सूचकांक अपने ऑल टाइम हाई से करीब 70 अंक पीछे रह गया। हालांकि कारोबार के आखिरी 10 मिनट में हुई बिकवाली की वजह से निफ्टी ने ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे गिर कर 28.65 की बढ़त के साथ 18,512.75 अंक के स्तर पर ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए आज के कारोबार का अंत किया।
बाजार में पूरे दिन हुई लिवाली और बिकवाली के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 2.45 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.31 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.49 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.31 प्रतिशत और कोल इंडिया 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर नेस्ले 1.04 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.91 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.85 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 0.57 प्रतिशत और अपोलो हॉस्पिटल 0.53 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)