Friday, September 20"खबर जो असर करे"

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

नई दिल्ली। दिनभर की उठापटक के बाद आखिर बुधवार को एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार वैश्विक दबावों को धता बताते हुए हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। हालांकि आज शेयर बाजार की बढ़त काफी मामूली रही। शुरुआती कारोबार से ही शेयर बाजार पर नकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से बिकवाली का दबाव बना हुआ था, लेकिन खरीदारी के सपोर्ट से बाजार को लाल निशान से बाहर निकलने में कामयाबी मिल गई।

आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ठीक ठाक खरीदारी नजर आई। इसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर और एफएमसीजी सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में भी बढ़त बनी रही। दूसरी ओर ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल और आईटी सेक्टर के शेयरों पर दिन भर के कारोबार के दौरान लगातार दबाव बना रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 177.98 अंक की कमजोरी के साथ 58,853.32 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शुरू में कुछ मिनटों तक शेयर बाजार में तेज खरीदारी भी हुई, जिससे सेंसेक्स उछलकर 59,113.66 अंक तक पहुंच गया। थोड़ी देर बाद ही बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से अगले आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 58,760.09 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

हालांकि इसके बाद बाजार में खरीदारों ने जोर लगाया, जिसकी वजह से न केवल सेंसेक्स की गिरावट पर रोक लगी, बल्कि इसने निचले स्तर से रिकवरी भी कर ली लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद एक बार फिर बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। कभी खरीदार हावी होते तो कभी बिकवाली का दबाव बन जाता। इसके बावजूद सेंसेक्स कारोबार के आखिरी वक्त में 59,100 अंक के ऊपर जाने में सफल रहा। हालांकि इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 54.13 अंक की बढ़त के साथ 59,085.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 52.05 अंक की कमजोरी के साथ 17,525.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनटों में निफ्टी में तेजी नजर आई और ये सूचकांक उछलकर 17,605.40 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिससे शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी लुढ़क कर 17,499.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस गिरावट के बाद शेयर बाजार में खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी में भी शानदार रिकवरी की और 12 बजे के थोड़ी देर पहले ही दिन के सर्वोच्च स्तर 17,623.65 अंक तक पहुंच गया। हालांकि दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। बिकवाली के दबाव में निफ्टी एक बार फिर 17,512.23 अंक तक गिरा। बाद में खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने शानदार रिकवरी करके 27.45 अंक की बढ़त के साथ 17604.95 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

शेयर बाजार में दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से अपोलो हॉस्पिटल 3.43 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.88 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.68 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.36 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 1.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बीपीसीएल 1.24 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 1.01 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.98 प्रतिशत, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) 0.89 प्रतिशत और सन फार्मास्यूटिकल 0.83 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)