Wednesday, February 26"खबर जो असर करे"

अली गोनी ने उड़ाया IIT बाबा का मजाक, बोले- बाबा का करियर

मुंबई। आईआईटी बाबा के नाम से इंटरनेट पर मशहूर हो चुके अभय सिंह ने भविष्यवाणी की थी कि दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में इंडिया हार जाएगा। विराट कोहली का बल्ला बोला और भारत ने शानदार जीत दर्ज की, इसके बाद आईआईटी बाबा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया और अली गोनी ने भी मौका नहीं चूका। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके टीवी एक्टर अली गोनी ने आईआईटी बाबा पर मजाकिया लहजे में टिप्पणी करते हुए लिखा- ये आईआईटी बाबा का करियर विराट ने शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया।

अली गोनी की पोस्ट पर ऐसा है लोगों का रिएक्शन
अली गोनी की इस X पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन काफी इंस्टैंट था। जहां कुछ लोग अली गोनी की खिलाफत करते नजर आए तो वहीं कई ऐसे भी थे जिन्होंने उनका खुलकर सपोर्ट किया। एक सोशल मीडिया यूजर ने अली की पोस्ट पर लिखा, “भाई वो उनका ओपिनियन था, उनका मजाक उड़ाना गलत बात है।” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “वह बाबा नहीं है, गंजेड़ी है। नशे की लत ने उसे बाबा बना दिया है। और अंधभक्तों को एक अपडेटेड बाबा मिल गया।” एक फॉलोअर ने अली की पोस्ट पर लिखा- अली जी यह सबूत है कि गांजा फूंकने से आध्यात्म नहीं मिलता है।
भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या बोले थे अभय सिंह?
इसी तरह के ढेरों कमेंट अली गोनी की पोस्ट पर आए हैं। बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आईआईटी बाबा अभय सिंह ने एक वीडियो में कहा था, “मैं तुमको पहले से बोल रहा हूं, इस बार इंडिया नहीं जीतेगी। विराट कोहली… सबको बोल दो कि आज जीतकर दिखाए। अब मैंने मना कर दिया है कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी। अब क्या, भगवान बड़े हैं या तुम बड़े हो?” विराट कोहली का बल्ला ऐसा चला कि पाकिस्तानी टीम किसी तरह अपनी आबरू बचाती दिखी। इसके बाद अभय सिंह का एक और बयान आया जो चर्चा में रहा।

जब अचानक चर्चा में आ गए थे आईआईटी बाबा
आईआईटी बाबा ने कहा कि वह मजाक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह पब्लिकली माफी मांगना चाहते हैं और हर किसी से यही कहना चाहेंगे कि अभी यह पार्टी करने का वक्त है। इसलिए जश्न मनाओ। बता दें कि महाकुंभ के दौरान आईआईटी बाबा अचानक से चर्चा में आ गए थे जब एक रिपोर्टर को उनसे बातचीत के दौरान पता चला कि कुंभ में धूनी रमाए बैठा यह शख्स असल में आईआईटी बॉम्बे से पास आउट है। फिर क्या था, सोशल मीडिया पर लोगों ने अभय सिंह को आईआईटी बाबा का टैग दिया और उनकी तमाम पुरानी क्लिप वायरल होने लगीं।