भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खिलाड़ियों ने एक बार पुनः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत दर्शायी है। चीन में सितंबर 2023 में शुरू होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games) और बाकू अज़रबैजान में अगस्त में होने वाली आईएसएसएफ़ वर्ल्ड चैम्पियनशिप (ISSF World Championship) में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के दो बेहतरीन शूटर्स ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwarya Pratap Singh Tomar) और आशी चौकसे (Aashi Choksey) ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनायी है। अब यह दोनों शूटर्स इन दो प्रतिष्ठित आयोजन में प्रदेश का परचम फहराने को तैयार हैं।
मप्र राज्य शूटिंग अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह 10 मीटर एयर राइफ़ल एवं 50 मीटर थ्री पोजीशन मेन तथा आशी चौकसे 10 मीटर एयर राइफल एवं 50 मीटर थ्री पोजीशन वुमेन इवेंट में सेलेक्ट हुए हैं।
प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हमारे लिए न सिर्फ़ गर्व की बात है, बल्कि यह उपलब्धि प्रमाणित करती है कि मध्यप्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पर्धा करने के लिए सभी सुविधाएं, प्रशिक्षण और सकारात्मक माहौल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी इन अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।