Friday, September 20"खबर जो असर करे"

एयरटेल ने देश के 3 हजार शहरों और कस्बों में पहुंचाई 5जी सर्विस

नई दिल्ली (New Delhi)। निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी (private sector telecom service provider ) भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की 5जी सर्विस (5G service ) देश के 3 हजार शहरों और कस्बों (3 thousand cities and towns) में पहुंच गई है। कंपनी का दावा है कि वह हर रोज 30-40 शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर रही है।

एयरटेल ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि 27 अप्रैल को उसकी 5जी प्लस सर्विस अब भारत के तीन हजार शहरों और कस्बों में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने बताया कि देश के सभी प्रमुख शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों जम्मू के कटरा, केरल के कन्नूर, बिहार के पटना, तमिलनाडु में कन्याकुमारी, अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर, केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव में एयरटेल 5जी प्लस की सर्विस पहुंच गई है।

कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रणदीप सेखों ने कहा कि हम 5जी नेटवर्क के साथ देश के बड़े हिस्से तक पहुंचने को उत्साहित हैं। हम सितंबर, 2023 तक भारत के हर कस्बे और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी 5जी सेवा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम हर दिन 30-40 शहरों एवं कस्बों को जोड़ रहे हैं।