Friday, September 20"खबर जो असर करे"

एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानों को 18 अक्टूबर तक निलंबित किया

नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा (Tata) की अगुवाई वाली एयर इंडिया (Air India) ने इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष (Israel and Hamas conflict) को देखते हुए तेल अवीव (Tel Aviv) से आने-जाने वाली अपनी निर्धारित उड़ानों को 18 अक्टूबर (scheduled flights October 18) तक निलंबित (suspended) कर दिया है।

एयर इंडिया ने शनिवार को जारी एक अधिकारिक बयान में कहा कि तेल अवीव से आने-जाने वाली निर्धारित उड़ानें अब 18 अक्टूबर तक निलंबित कर दी गई हैं। एयरलाइंस के अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया जरूरत के अनुसार भारतीयों को वापस लाने के लिए अपनी विशेष उड़ानें संचालित करेगी। एयरलाइंस आमतौर पर तेल अवीव के लिए हफ्ते में पांच निर्धारित उड़ानें संचालित करती है। इससे पहले एयरलाइंस ने इजराइल और हमास के बीच संघर्ष होने पर 14 अक्टूबर तक अपनी सेवाएं निलंबित की थीं।

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया तेल अवीव के लिए पांच साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। एयरलाइन की ये उड़ानें प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को होती हैं। दिल्ली और तेल अवीव के मानक समय में लगभग 2.30 घंटे का अंतर है।