Thursday, November 21"खबर जो असर करे"

एयर इंडिया ने दिल्ली-दुबई रूट पर ए-350 विमान से शुरू कीं उड़ानें

– एयर इंडिया ने 40 ए-350 विमानों का ऑर्डर दिया, अब तक चार विमान बेड़े में शामिल हुए

नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा की अगुवाई (Tata-led) वाली एयर इंडिया एयरलाइंस (Air India Airlines) ने दिल्ली-दुबई उड़ान मार्ग (Delhi-Dubai flight route) पहली बार ए-350 विमान (A-350 aircraft ) का परिचालन शुरू किया। अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर ए-350 विमान (A-350 aircraft ) के साथ एयर इंडिया एयरलाइन (Air India Airlines) की यह पहली उड़ान है।

कंपनी ने कहा कि एयर इंडिया एयरलाइन (Air India Airlines) अब दिल्ली और दुबई के बीच दैनिक सेवा संचालित कर रही है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के ए-350 विमान (A-350 aircraft) में 316 सीट के साथ तीन श्रेणी के केबिन हैं। एयर इंडिया ने इस साल ए-350 विमानों को अपने बेड़े में शामिल करना शुरू किया था। इन विमानों का इस्तेमाल घरेलू उड़ानों के लिए भी किया जा रहा है।

एयर इंडिया एयरलाइन ने 40 ए-350 विमानों का ऑर्डर दिया है, जिनमें से कम से कम चार विमान उसके बेड़े में शामिल हुए हैं। फिलहाल एयर इंडिया पांच भारतीय शहरों से दुबई के लिए हर हफ्ते 72 उड़ानें संचालित करती है, जिनमें से 32 विमान दिल्ली से रवाना होते हैं।