नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा (Tata) की अगुवाई वाली एयर इंडिया (एआई) (Air India (AI)) ने अपने पायलटों को संशोधित मुआवजा (Revised Compensation to Pilots) ढांचा स्वीकार करने के लिए और समय दिया है। हालांकि, इस ढांचे का दो पायलट यूनियनों (pilot unions) ने विरोध किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि एयर इंडिया ने अपने पायलटों को संशोधित मुआवजा ढांचा स्वीकार करने के लिए और समय दिया है। यह वक्त एयरलाइन ने उन पायलटों को दिया है, जिन्होंने अभी तक नए अनुबंधों पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। ऐसा कई पायलटों के साथ उनकी चिंताओं पर चर्चा करने के बाद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक एयरलाइन ने नए अनुबंधों पर हस्ताक्षर करने के लिए इस सप्ताह के अंत तक का वक्त दिया गया है। हालांकि, पायलटों को संशोधित मुआवजा ढांचा स्वीकार करने के लिए समय-सीमा बढ़ाने पर एआई की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। इससे पहले नए अनुबंधों को स्वीकार करने की समय-सीमा 30 अप्रैल को खत्म हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि करीब 800 पायलट ने नए ढांचे को स्वीकार नहीं किया था। एयर इंडिया का समय-सीमा बढ़ाने का फैसला ऐसे वक्त में लिया है, जब संकटग्रस्त गो फर्स्ट ने अपनी उड़ानें बंद कर दी है। कंपनी की भविष्य को लेकर अनिश्चित बना हुआ है जबकि पायलट कहीं और नौकरी के अवसर तलाश रहे हैं।