नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा (Tata) की अगुवाई वाली एयर इंडिया एयरलाइन (Air India Airline) ने नई दिल्ली से तेल अवीव (New Delhi to Tel Aviv) जाने वाली उड़ानें रद्द (Canceling flights) कर दी है। एयरलाइन ने इजराइल के तेल अवीव पर हमास के हमला करने के बाद यह उड़ान रद्द की।
कंपनी के प्रवक्ता ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए उड़ान संख्या एआई-139 और वापसी की उड़ान संख्या एआई-140 को रद्द कर दिया गया है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को उनकी जरूरत के अनुसार पूरा सहयोग किया जा रहा है। एयरलाइन की उड़ान संख्या एआई-139 भारतीय समय अनुसार दोपहर 3.35 बजे रवाना होनी थी। तेल अवीव से वापसी की उड़ान इजराइल के समय अनुसार रात 10.10 बजे थी।
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया तेल अवीव के लिए पांच साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। एयरलाइन की ये उड़ानें प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को होती हैं। दिल्ली और तेल अवीव में लगभग 2.30 घंटे का अंतर है।