Friday, September 20"खबर जो असर करे"

तीन दिनों बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 321 अंक उछला

नई दिल्ली। पिछले तीन कारोबारी दिनों से घरेलू शेयर बाजार में जारी गिरावट के दौर पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। शेयर बाजार ने आज भी शुरुआती कारोबार में कमजोरी दिखाई। लेकिन पहले 10 मिनट के कारोबार के बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने निचले स्तर से रिकवरी करना शुरू कर दिया। इस रिकवरी के बल पर पूरे दिन हरे निशान में बने रहने के बाद दोनों सूचकांकों ने बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.45 प्रतिशत और निफ्टी 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद होने में सफल रहे।

आज के कारोबार में मेटल, पीएसयू बैंक और आईटी सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज, एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयर भी मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। जबकि एनर्जी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा।

पूरे दिन हुए कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट में 1,989 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 925 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,064 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 5 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच लाल निशान में फ्लैट लेवल पर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 18.28 अंक की कमजोरी के साथ 61,126.56 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बनता नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स भी गिर कर 61,073.68 अंक तक पहुंच गया। लेकिन पहले 10 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में खरीदारी शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स भी कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ने लगा।

सुबह 10:30 बजे के करीब सेंसेक्स 61,300 अंक के करीब पहुंच गया। इसके बाद लगभग पूरे दिन ये सूचकांक इसी स्तर के आसपास रहकर कारोबार करता रहा। लेकिन बाजार बंद होने के आधा घंटा पहले एक बार फिर तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स 321.79 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 61,466.63 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी दस मिनट में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 274.12 अंक की बढ़त के साथ 61,418.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के विपरीत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 19.20 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,179.15 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई बिकवाली का असर निफ्टी की चाल पर भी पड़ा। पहले 10 मिनट में ही ये सूचकांक गिरकर 18,137.70 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में हुई खरीदारी से निफ्टी को भी सहारा मिला और ये सूचकांक तेजी से ऊपर चढ़ने लगा।

खरीदारी के सपोर्ट से पहले 1 घंटे के कारोबार के बाद ही निफ्टी उछल कर 18,200 अंक के करीब पहुंच गया और लगभग पूरे दिन इसी स्तर के आसपास कारोबार करता रहा। हालांकि बीच-बीच में बाजार में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा, लेकिन खरीदारी के जोर के कारण निफ्टी लगातार हरे निशान में बना रहा। शाम 3 बजे के थोड़ी देर पहले बाजार में एक बार फिर चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण निफ्टी 101.90 अंक की मजबूती के साथ आज के ऊपरी स्तर 18,261.85 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी 10 मिनट के कारोबार में हुई मामूली बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 84.25 अंक की तेजी के साथ 18,244.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक 2.67 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.68 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.61 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.43 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बीपीसीएल 1.11 प्रतिशत, नेस्ले 0.75 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 0.57 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.42 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)