मुंबई। जरीना वहाब ने आदित्य पंचोली से 1986 में शादी की थी और आज भी दोनों साथ हैं। हालांकि इस रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आए, लेकिन फिर भी दोनों ने इस रिश्ते को टूटने नहीं दिया। अब जरीना ने हाल ही में आदित्य के साथ अपने रिश्ते और शादी पर बात की। उन्होंने बताया कि क्या कभी उनके अलग-अलग धर्म की वजह से उनकी शादी में दिक्कत आई है।
कैसे सूरज से मिलीं
लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में जरीना ने कहा, ‘उस समय में वे वीडियो फिल्म बनाते थे। मुझे भी एक ऑफर हुई थी, लेकिन मैंने मना किया। उन्होंने समझाया कि ये एक प्रॉपर फिल्म की तरह होगी और मैं किसी को दिक्कत नहीं होगी तो मैं मान गई। बस वहीं मैं निर्मल(आदित्य पंचोली का असली नाम) से पहली बार मिली। वह काफी गुड लुकिंग थे और मुझसे यंग भी। आप विश्वास नहीं करेंगे हमने 15-20 दिन में शादी कर ली थी। ये मेरी किस्मत में लिखा था कि मैं अपने पति से मिलूं क्योंकि मैं फिल्म नहीं करना चाहती थी।’
धर्म को लेकर नहीं हुआ विवाद
इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या अलग धर्म की वजह से शादी में दिक्कत आई तो उन्होंने कहा, ‘जब मेरी उनसे शादी हुई सबने कहा वह कितने हैंडसम हैं, कितने यंग हैं, ये शादी 5 महीने से ज्यादा नहीं चलेगी। लेकिन अब 36 साल हो गए हैं। मेरे घर में बहुत सारे मंदिर हैं। मैं नमाज पढ़ती हूं। हमारे घर में धर्म को लेकर कोई भेदभाव नहीं करते हैं। जिन चीजों की हमें जरूरत है वो सब हमारे घर में हैं। यहां तक की मेरे ससुराल वाले भी अच्छे हैं। कोई दिक्कत नहीं थी।’
आदित्य ने बदला नाम
जरीने ने आगे बताया कि उनका निकाह हुआ था और जब उनसे पूछा गया कि क्या आदित्य ने इस्लाम में धर्म बदला था तो उन्होंने कहा, ‘नहीं उन्होंने धर्म नहीं बदला, लेकिन उन्होंने अपना नाम बदला था।’
जरीना ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम सारा एक पाकिस्तानी शो देखकर रखा। वहीं बेटे का नाम सूरज इसलिए रखा क्योंकि एक फिल्म में आदित्य का नाम सूरज था। कभी इसको लेकर उनके बीच डिस्कशन नहीं हुआ कि बच्चों को हिन्दू नाम देना है या इस्लाम वाला।