नई दिल्ली (New Delhi)। आदित्य बिड़ला समूह (एबीजी) की कंपनियों का संयुक्त रूप से बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) शुक्रवार को 100 अरब अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को पार कर गया। समूह की कंपनियों का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर संयुक्त मार्केट कैप 8,51,460.25 करोड़ रुपये आंका गया है।
आदित्य बिड़ला समूह ने जारी एक बयान में कहा कि समूह के मार्केट कैप में बढ़ोतरी ने बाजार के मानक सूचकांकों सेंसेक्स एवं निफ्टी को सालाना आधार पर एक साल, तीन साल और पांच साल की समय-सीमा में पीछे छोड़ दिया है। आदित्य बिड़ला समूह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है, जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित है।
उल्लेखनीय है कि आदित्य बिड़ला समूह (एबीजी) की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, हिंडाल्को, आदित्य बिड़ला कैपिटल, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, वोडाफोन आइडिया, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, टीसीएनएस क्लोदिंग, आदित्य बिड़ला मनी, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, सेंचुरी एंका और पिलानी इन्वेस्टमेंट शामिल हैं।