नई दिल्ली। कारोबारी गौतम अडाणी की अडाणी समूह अपनी दो कंपनियों के शेयर बेचकर लगभग 21 हजार करोड़ रुपये जुटाएगा। अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद भारी नुकसान उठाने वाले अडाणी समूह का यह निर्णय बहुत जोखिम भरा माना जा रहा है।
अडाणी समूह ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि वो अपनी दो कंपनियों के शेयर बेचकर करीब 21 हजार करोड़ रुपये जुटाएगा। अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है, जबकि दूसरी कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन शेष 8,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
समूह की अक्षय ऊर्जा वाली शाखा अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का निदेशक मंडल भी आज धन जुटाने के लिए मिलने वाला था, लेकिन यह बैठक अब 24 मई के लिए टाल दी गई है। धन संग्रह योग्य संस्थागत खरीदारों को शेयर जारी करने के जरिए होगा। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि यूरोप और मध्य पूर्व के निवेशकों ने इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई है।