Thursday, November 14"खबर जो असर करे"

”एक पेड़ मां के नाम“: मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों ने बनाई सीड बाॅल्स

भोपाल। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन गादिया कैम्पस स्थित हर्बल गार्डन में किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को जहां एक ओर सीड बाॅल्स बनाने का प्रशिक्षण दिया गया वहीं दूसरी ओर औषधीय और फलदार पौध का रोपण कर पौधों का महत्व भी बताया गया।

पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद विद्यार्थियों ने रूद्राक्ष, जायफल, हरड़, काली हल्दी, आंवला आदि के पौधे लगाए गए। एजुकेशन विभाग की डीन डाॅ. अनामिका श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सीड बाॅल्स तैयार की गई हैं, जिसमें आंवले, इमली, जंगल जलेबी, नींबू, सीताफल, मूंगा आदि के बीजों को डाला गया है। तैयार सीड बाॅल्स को वितरित किया जाएगा जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकें। इस दौरान कृषि संकाय के डीन डाॅ. देवेश पाण्डेय ने सीड बाॅल बनाने का प्रशिक्षण दिया। वहीं फैकल्टी आॅफ आयुर्वेदा के प्राचार्य डाॅ. श्रीकांत पटेल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम में लाॅ संकाय की डीन डाॅ. ताई चैरसिया, पत्रकारिता संकाय की एचओडी सुधा कुमार, इंजीनियरिंग संकाय के प्रमुख डाॅ. पी.के. उपाध्याय, सोशल साइंस संकाय की प्रमुख डाॅ. प्रतिभा भगत, एजुकेशन संकाय की एचओडी डाॅ. प्रीति शर्मा सहित डाॅ. सी.एल गौर, डाॅ. राजवेन्द्र चौधरी, डॉ योगेश वामनकर, तन्मय आदि मौजूद रहे।