Saturday, April 12"खबर जो असर करे"

फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम टूर: कार्लसन और कारुआना के बीच जबरदस्त मुकाबला, 67 चालों के बाद ड्रॉ

नई दिल्ली । फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम टूर के सेमीफाइनल के पहले चरण में शुक्रवार को मैग्नस कार्लसन और फेबियानो कारुआना के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। यह खेल 67 चालों तक चला और अंत में सिर्फ दोनों खिलाड़ियों के राजा ही बोर्ड पर बचे, जिससे मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।

सफेद मोहरों से खेलते हुए कारुआना ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने नाइट और बिशप को तेजी से एक्टिव किया, लेकिन कार्लसन ने शांत और संतुलित अंदाज़ में उनका दबाव झेला। उन्होंने अपनी क्वीन का शानदार उपयोग करते हुए कारुआना की बढ़त को रोक दिया।

क्वीन एक्सचेंज के बाद रणनीतिक जंग

18वीं चाल तक दोनों खिलाड़ियों ने अपनी रानियां एक्सचेंज कर दी थीं, जिससे खेल रणनीतिक मोड़ पर आ गया। इसके बाद का खेल बेहद संतुलित रहा, जहां दोनों ग्रैंडमास्टर्स ने बारीकी से हर चाल चली।

अंत तक चला संघर्ष, घड़ी ने भी बढ़ाया रोमांच

67वीं चाल में कारुआना ने आखिरी प्यादा भी हटा दिया, लेकिन तब तक सिर्फ राजा ही बचे थे। इस वक्त कारुआना की घड़ी में सिर्फ 10 मिनट बचे थे, जबकि कार्लसन के पास आधे घंटे से भी ज्यादा समय था।

नकामुरा और कीमर का मुकाबला रहा फीका

दूसरे सेमीफाइनल में हिकारू नकामुरा और विंसेंट कीमर के बीच खेल उतना रोमांचक नहीं रहा। यह मुकाबला मात्र 40 चालों में समाप्त हो गया। हालांकि बोर्ड पर कई मोहरे बचे थे, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने शुरुआती क्वीन एक्सचेंज के बाद कोई बड़ा जोखिम नहीं उठाया और ड्रॉ पर सहमति बना ली। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ने अगली बाज़ी के लिए ऊर्जा बचाने की रणनीति अपनाई।

दूसरे चरण के मुकाबले आज

सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले आज (12 अप्रैल) खेले जाएंगे, जहां सभी खिलाड़ी फाइनल में पहुंचने के लिए पूरी ताकत झोंकते नज़र आएंगे। (हि.स.)