Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Ind vs Ban: भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों से हराया, 2-1 से गंवाई सीरीज

ढाका। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को तीन वनडे मैचों की सीरीज (three ODI series) के तीसरे मैच में 227 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है। हालांकि, इस जीत के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट टीम 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाने में कामयाब रही है। इस सीरीज हार ने भारत जैसी मजबूत टीम के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दौरे के बाद कई खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 409 रन बनाए थे। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने शानदार दोहरा शतक जमाया, वहीं विराट कोहली शतक जमाने में कामयाब रहे। 410 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा मैदान में उतरी बांग्लादेश टीम 34 ओवर में 182 रन बनाकर ही ढेर हो गई। टीम की ओर से शाकिब ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।

रनों के लिहाज से ये भारत की वनडे में तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इस फॉर्मेट में भारत को सबसे बड़ी जीत (257) बरमूडा के खिलाफ 2007 में मिली थी। दूसरी सबसे बड़ी जीत (256) हांगकांग के खिलाफ 2008 में दर्ज की गई थी।

ईशान ने इस मैच में रिकॉर्डतोड़ पारी खेलते हुए कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 131 गेंदों में 210 रनों की मैराथन पारी में 160.31 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 24 चौके और 10 छक्के जमाए। विकेटकीपर बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में शानदार लय में चल रहे हैं। वे अब तक 10 मैचों में ही 53.00 की प्रभावशाली औसत के साथ 477 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से एक दोहरा शतक, एक शतक और तीन अर्धशतक भी निकले हैं।

ईशान उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिनके नाम वनडे में दोहरे शतक दर्ज हैं। भारत से रोहित शर्मा के नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं। साथ ही वनडे में उन्हीं के नाम सर्वोच्च स्कोर (264) दर्ज है। वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के अलावा मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) और फखर जमान (पाकिस्तान) दोहरा शतक लगाने वाले अन्य खिलाड़ी हैं।

ईशान बांग्लादेश में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले तेंदुलकर, सौरव गांगुली, सहवाग और गौतम गंभीर ये कारनामा किया था। वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। ये किसी भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का भी सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा है। धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ 183 रन बनाए थे।

स्टार बल्लेबाज कोहली ने इस मुकाबले में अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। पिछले दो मैचों की नाकामी को धोते हुए विराट ने 91 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली। इस पारी में 124.18 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 11 चौके और दो छक्के जमाए। ये उनके वनडे करियर का 44वां और 72वां अंतरराष्ट्रीय शतक रहा। इस फॉर्मेट में उनके नाम 265 मैचों में 57.47 की औसत से 12,471 रन दर्ज हैं।

जीते हुए अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक (50) जमाने वाले बल्लेबाजों में कोहली तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर पोंटिंग (55) हैं और दूसरे नंबर पर सचिन (53) हैं। इस पारी के दौरान विराट ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की। वे बांग्लादेश की सरजमीं पर सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 18 पारियों में ये कारनामा अंजाम दिया। कोहली के बाद इस सूची में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा (19) का नाम दर्ज है।

भारत के बड़े स्कोर के दबाव में बांग्लादेश टीम पूरी तरह से बिखरी हुई सी नजर आई। टीम के पांच बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक छूने में नाकामयाब रहे। शाकिब ने 50 गेंदों में 43 रन बनाकर कुछ संघर्ष जरूर किया लेकिन वे टीम की बड़े अंतर से हार टालने में विफल रहे। कप्तान लिटन दास ने 29, यासिर अली ने 25 और महमूदुल्लाह 20 रन बनाने में कामयाब रहे।

शाकिब इस मैच के दौरान बांग्लादेश के दूसरे सबसे ज्यादा वनडे रन (6,835) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में मुशफिकुर रहीम (6,811) को पीछे छोड़ा। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा वनडे रन तमीम इकबाल (8,074) ने बनाए हैं।