Friday, November 22"खबर जो असर करे"

वित्त मंत्री सीतारमण आज डीआरआई के अधिकारियों को करेंगी संबोधित

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम (Finance Minister Nirmala Sitharanam) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों (Directorate of Revenue Intelligence (DRI) officers) को 65वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार (5 दिसंबर) को संबोधित करेंगी। डीआरआई राजधानी नई दिल्ली में इस वर्ष 5-6 दिसंबर को अपना 65वां स्थापना दिवस मना रहा है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वित्त मंत्री सोमवार को डीआरआई अधिकारियों को संबोधित करेंगी। वित्त मंत्री सीतारमण वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के साथ इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी। इस मौके पर वित्त मंत्री ‘भारत में तस्करी रिपोर्ट 2021-22’ भी जारी करेंगी। डीआरआई के स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर 8वीं क्षेत्रीय सीमा शुल्क प्रवर्तक बैठक (आरसीईएम) का भी आयोजन किया जाएगा। इस बैठक का मकसद सीमा शुल्क संगठनों तथा विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ), इंटरपोल जैसे अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से प्रवर्तन संबंधित मुद्दों के लिए प्रभावी संपर्क स्थापित करना है।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस साल के कार्यक्रम में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 22 सीमा शुल्क प्रशासन के साथ डब्ल्यूसीओ, दवा एवं अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओडीसी) तथा क्षेत्रीय आसूचना संपर्क कार्यालय-एशिया प्रशांत (आरआईएलओ एपी) को आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि राजस्व खुफिया निदेशालय, तस्करी रोधक मामलों पर एक आसूचना और प्रवर्तन एजेंसी है। यह केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के तहत आता है। (एजेंसी, हि.स.)