Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

लगातार तीसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 550 अरब डॉलर के स्तर पर

-विदेशी मुद्रा भंडार में 25 नवंबर को समाप्त हफ्ते में 2.89 अरब डॉलर बढ़ा

नई दिल्ली/मंबई। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में लगातार तीसरे हफ्ते इजाफा हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 25 नवंबर को समाप्त हफ्ते में 2.89 अरब डॉलर (Jumped $ 2.89 billion) उछलकर 550.14 अरब डॉलर ($ 550.14 billion) पर पहुंच गया है, जबकि 18 नवंबर को समाप्त हफ्ते में यह 2.537 अरब डॉलर बढ़कर 547.252 अरब डॉलर रहा था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 25 नवंबर को समाप्त हफ्ते में 2.89 अरब डॉलर बढ़कर 550.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मु्द्रा भंडार 2.537 अरब डॉलर बढ़कर 547.252 अरब डॉलर रहा था, जबकि इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 14.73 अरब डॉलर बढ़कर 544.72 अरब डॉलर के स्तर पर रहा था।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 3 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 487.3 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। हालांकि, इस अवधि में स्वर्ण भंडार का मूल्य 7.3 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 39.9 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार भी 1.4 करोड़ डॉलर घटकर 5.03 अरब डॉलर पर आ गई है।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन 2022 की शुरुआत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार करीब 630 अरब डॉलर था। (एजेंसी, हि.स.)