नई दिल्ली। देश में चीनी विपणन वर्ष 2022-23 (Sugar Marketing Year 2022-23) में चीनी उत्पादन (sugar production) अक्टूबर-नवंबर में मामूली वृद्धि के साथ 47.9 लाख टन (4.79 million tonnes with a slight increase) रहा है। पिछले चीनी विपणन वर्ष की इसी अवधि के 47.2 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। चीनी उद्योग के प्रमुख संगठन भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने यह जानकारी दी है।
उद्योग संगठन इस्मा ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि चालू चीनी विपणन वर्ष 2022-23 में 30 नवंबर तक चीनी का उत्पादन 47.9 लाख टन रहा है। पिछले वर्ष की इसी अवधि मे चीनी का उत्पादन 47.2 लाख टन रहा था। इस तरह पिछले वर्ष की इसी अवधी की तुलना में चीनी के उत्पादन में मामूली बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, पारिचालन वाले चीनी मिलों की संख्या भी पिछले वर्ष के 416 के मुकाबले 434 है। चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।
इस्मा के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में चीनी विपणन वर्ष के पहले दो महीनों के दौरान चीनी का उत्पादन 20 लाख टन रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 20.3 लाख टन था। उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन पिछले साल के 10.4 लाख टन के मुकाबले इस बार बढ़कर 11.2 लाख टन हो गया। कर्नाटक में चीनी का उत्पादन पिछले वर्ष की अवधि के मुकाबले 12.8 लाख टन से घटकर इस बार 12.1 लाख टन रह गया। (एजेंसी, हि.स.)