Friday, September 20"खबर जो असर करे"

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 416 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लगातार आठ दिन की तेजी के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 415.69 अंक यानी 0.66 फीसदी लुढ़क कर 62,868.50 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 116.40 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 18,696.10 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में गिरावट रही। टाटा स्टील, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा टॉप गेनर रहे, जबकि एमएंडएम, एचयूएल, मारुति, नेस्ले इंडिया टॉप लूजर रहे। इसी तरह निफ्टी के शेयरों में शामिल आयशर मोटर्स, एमएंडएम, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एचयूएल और हीरो मोटोकॉर्प टॉप लूजर रहे, जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज टॉप गेनर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 184.54 अंक यानी 0.29 फीसदी की उछाल के साथ 63,284.19 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 54.15 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 18,812.50 के स्तर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)