Friday, November 22"खबर जो असर करे"

नेशनल जूनियर घुड़सवारी चैंपियनशिप 12 दिसम्बर से भोपाल में

– खेल मंत्री ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी (Madhya Pradesh State Horse Riding Academy) में 12 से 25 दिसंबर, 2022 तक बेहतरीन घुड़सवारों के मुकाबले (against the best horsemen) देखने को मिलेंगे। यहां नेशनल जूनियर घुड़सवारी चैंपियनशिप (National Junior Equestrian Championships) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 16 राज्यों के घुड़सवार लगभग 200 उत्कृष्ट नस्ल के घोड़ों के साथ शामिल हो रहे हैं।

प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने गुरूवार को तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रतियोगिता में आने वाले घोड़ों के लिए तैयार हो रहे टेम्परेरी अस्तबल का निरीक्षण किया। चैंपियनशिप में घुड़सवारी फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से यूके से 2 ज्यूरी मेम्बर्स घुड़सवारी के मुकाबलों को जज करेंगे।

खेल मंत्री सिंधिया ने अधिकारियों को घोड़ों के अस्तबल के स्थान और प्रेक्टिस एरीना की जमीन को चैंपियनशिप के नार्म्स अनुसार समतल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि मैदान में गड्ढे न हों। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने प्रतियोगिता के लिए तैयार हो रहे क्रॉस कंट्री ट्रेक का भी निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि ट्रेक के निर्माण के बाद मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य होगा जिसके पास स्वयं का घुड़सवारी क्रॉस कन्ट्री कोर्स होगा। देश में यह व्यवस्था अभी सिर्फ आर्मी के पास है।

खेल मंत्री सिंधिया ने म.प्र. राज्य घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ प्रसाद से परिसर की सुरक्षा, हेल्प डेस्क, मेडिकल व्यवस्था, अकादमी परिसर की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बताया गया कि तेरह दिनों तक चलने वाली जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में शो जंपिंग, क्रॉस कंट्री, ड्रेसाज, टेंट पेगिंग के टीम और इंडिविजुअल इवेंट होंगे। (एजेंसी, हि.स.)