Friday, September 20"खबर जो असर करे"

लगातार छठे दिन हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 177 अंक उछला

नई दिल्ली/मुंबई। भारतीय शेयर बाजार लगातार छठे दिन हरे निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया।

कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 177.04 अंक यानी 0.28 फीसदी की उछाल के साथ 62,681.84 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 55.30 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 18,618.05 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 382.6 अंक तक उछल गया था। सेंसेक्स के शेयरों में शामिल हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, नेस्ले, डॉ. रेड्डीज, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और एचसीएल टेक्नोलॉजीज मुख्य रूप से लाभ में रहे। दूसरी ओर नुकसान में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति, पावरग्रिड और लार्सन एंड टुब्रो शामिल हैं।

इसी तरह एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा। हालांकि, जापान का निक्की नुकसान में रहा जबकि यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट का रुख रहा।

उल्लेखनीय है कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 211.16 अंक यानी 0.34 फीसदी उछलकर 62,504.80 के स्तर पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 50.00 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 18,562.75 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स ने कल 62,701 का नया ऑल टाइम हाई और निफ्टी ने भी नया ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाया था। (एजेंसी, हि.स.)