Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

अमेरिका ने चीन में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया

वाशिंगटन। अमेरिका ने चीन में जारी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है। अमेरिका ने कहा है कि यह वहां के लोगों का अधिकार है। इसलिए वो इन लोगों के साथ खड़ा है। अमेरिका ने यह भी कहा है कि उसकी चीन के हालात पर करीब से नजर है।

व्हाइट हाउस के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के को-आर्डिनेटर फॉर स्ट्रेटेजिक कम्युनिकेशन जान किर्बी ने चीन के मुद्दे पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका का पूरी दुनिया के लिए ये संदेश है कि सभी को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने और विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है। चीन में प्रदर्शनकारियों पर बरती जा रही सख्ती पर उन्होंने कहा कि लोगों को उनके अधिकार मिलने चाहिए। लोगों को अपनी बात रखने का अधिकर है।

उल्लेखनीय है कि चीन में सरकार की जीरो कोविड नीति के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी लॉक डाउन का विरोध करने के साथ राष्ट्रपति शी जिनपिंग से सत्ता छोड़ने की मांग कर रहे हैं।(हि.स.)