सिडनी। महिलाओं की बिग बैश लीग (women’s big bash league-WBBL) के फाइनल में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) को 10 रन से हराकर अपना पहला खिताब जीता है। खिताबी मुकाबले में स्ट्राइकर्स ने डिएंड्रा डॉटिन के अर्धशतक (52) की मदद से निर्धारित 20 ओवरों के बाद पांच विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में सिक्सर्स पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर सिर्फ 137 रन ही बना सकी।
केटी मैक और लौरा वोल्वार्ड्ट की सलामी जोड़ी ने स्ट्राइकर्स को अर्धशतकीय साझेदारी दिलाकर अच्छी शुरुआत दिलाई। उम्दा शुरुआत के बाद मिडिल ओवर्स में स्ट्राइकर्स के बल्लेबाजों ने कुछ धीमा खेल दिखाया। हालांकि, डॉटिन ने तेज अर्धशतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में सिक्सर्स ने 16 के स्कोर तक ही अपने चार विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में एलिसे पेरी (33) और मैटलन ब्राउन (34) ने संघर्ष किया लेकिन जीत नहीं दिला सके।
डॉटिन ने सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक दर्ज किया। एडिलेड स्ट्राइकर्स से उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने एक से अधिक बार 50 रन का आंकड़ा पार नहीं किया है। उन्होंने 37 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन में 16 मैचों में 362 रन बनाए और एडिलेड से दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही। उन्होंने गेंदबाजी में टूर्नामेंट में 14 विकेट भी लिए।
इस बीच 16 गेंदों में 15 रन बनाने वाली वोल्वार्ड्ट इस सीजन में 400 रन पूरे करने वाली बेथ मूनी (434) के बाद सिर्फ दूसरी बल्लेबाज बनी। उन्होंने 16 मैचों में 26.86 की औसत और 106.05 की स्ट्राइक रेट 403 रन बनाए और तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी के रूप में टूर्नामेंट का समापन किया। मूनी और वोल्वार्ड्ट के अलावा सिडनी सिक्सर्स की कप्तान एलिसे पेरी 400 से अधिक रन (408) बनाए।