Monday, November 25"खबर जो असर करे"

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों (last 24 hours) के दौरान कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं (Not a single new case of corona) आया है, जबकि इस दौरान तीन मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राहत की बात यह भी है कि राज्य में लगातार 17वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में चार नये संक्रमित मिले थे।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 2,923 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें पॉजिटिव प्रकरण शून्य रहे। सभी सेम्पल निगेटिव पाए गए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 888 और मृतकों की कुल संख्या 10,776 है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 01 लाख 98 हजार 008 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,888 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,085 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से तीन मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 30 से घटकर 27 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 41 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 19 नवंबर को शाम छह बजे तक 888 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसे मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 35 लाख, 40 हजार, 677 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)