Friday, November 22"खबर जो असर करे"

ट्विटर की ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस 29 नवंबर को दोबारा होगी लॉन्च

नई दिल्ली। सोशल मीडिया साइट ट्विटर की ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस 29 नवंबर को दोबारा लॉन्च होगी। ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने इसका ऐलान किया है। इससे पहले मस्क ने कहा था कि इस हफ्ते के आखिर तक इस सर्विस को रिलॉन्च किया जाएगा।

मस्क की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह रॉक सॉलिड है, 29 नवंबर को ब्लू वेरिफाइड को रिलॉन्च किया जा रहा है। ट्विटर में बड़े पैमाने पर छंटनी और भारत और कुछ देशों में इसकी स्पीड कम होने और स्लो चलने के आरोप पर मस्क ने जवाब दिया है। एलन मस्क ने माना है कि हां ऐसा है और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।

उल्लेखनीय है कि ट्विटर पर ब्लू चेक मार्क पहले राजनेताओं, प्रसिद्ध हस्तियों, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के वेरिफाइड अकाउंट के लिए रिजर्व रखा गया था। अब इसे ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस में जोड़ दिया गया है, जिसे कोई भी व्यक्ति पेमेंट कर इसको ले सकेगा। मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण करने के तुरंत बाद इस सर्विस को कुछ देशों में 8 डॉलर प्रति महीने के शुल्क पर लॉन्च किया था लेकिन फेक अकाउंट बढ़ने के चलते इसे होल्ड कर दिया गया। (एजेंसी, हि.स.)