Friday, November 22"खबर जो असर करे"

52 सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचकर फिसला सेंसेक्स, लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। मौजूदा कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। वैश्विक दबाव के बावजूद सेंसेक्स आज 52 सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचने में सफल रहा। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 62,052.57 अंक की ऊंचाई तक पहुंचा। इसके पहले पिछले साल 19 अक्टूबर को सेंसेक्स ने 62,245.43 अंक तक पहुंच कर ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था। इस सूचकांक ने आज 62 हजार अंक के स्तर को पार करने में तो जरूर सफलता पाई, लेकिन अपने ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच सका।

प्रतिकूल वैश्विक परिस्थितियों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में लगातार लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान चलती रही, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल सीमित दायरे में ही कारोबार करते हुए लगातार उतार-चढ़ाव वाली बनी रही। आखिरी 1 घंटे के कारोबार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने 61,980.72 अंक के स्तर पर बंद होकर क्लोजिंग के ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान रेलवे, शुगर और डिफेंस सेक्टर के शेयरों में ओवरऑल तेजी का रुख बना रहा। इसके साथ ही आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में भी छिटपुट खरीदारी होती रही। दूसरी ओर रियल्टी और मेटल सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों पर भी पूरे दिन के कारोबार के दौरान दबाव बना रहा।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान स्टॉक मार्केट में आज 1,996 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 751 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,245 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 14 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 164.36 अंक की कमजोरी के साथ 61,708.63 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता रहा।

सुबह 10 बजे के बाद शेयर बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिसकी वजह से दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 179.58 अंक की मजबूती के साथ 62 हजार अंक के स्तर को पार करके 52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर 62,052.57 अंक तक पहुंच गया। बीएसई के इतिहास में दूसरी बार सेंसेक्स 62 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा। हालांकि बाजार में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव की वजह से सेंसेक्स इस ऊंचाई पर कायम नहीं रह सका और बिकवाली का शिकार होकर एक बार फिर लाल निशान में पहुंच गया। कारोबार के आखिरी 1 घंटे में खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाया, जिसकी वजह से ये सूचकांक 107.73 अंक की मामूली बढ़त के साथ क्लोजिंग का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाते हुए 61,980.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 5.15 अंक की मामूली गिरावट के साथ 18,398.25 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही निफ्टी में गिरावट का रुख बना। बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक लुढ़क कर 18,354.70 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बाजार में खरीदारी शुरू हो गई, जिससे निफ्टी भी निचले स्तर से रिकवरी करने लगा।

बाजार में खरीदारी का ये दौर दोपहर 12 बजे तक जारी रहा, जिसकी वजह से निफ्टी 38.75 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 18,442.15 अंक तक पहुंच गया। हालांकि दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में लगातार बिकवाली का दबाव बने रहने की वजह से निफ्टी एक बार फिर गिर कर लाल निशान में पहुंच गया। दोपहर 2:30 बजे के बाद बाजार को एक बार फिर खरीदारों का सपोर्ट मिला, जिसकी वजह से ये सूचकांक 6.25 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 18,409.65 अंक के स्तर पर आज का कारोबार खत्म करने में सफल रहा।

दिनभर की खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोटक महिंद्रा 2.80 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.18 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.07 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.86 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अपोलो हॉस्पिटल 2.88 प्रतिशत, अडाणी इंटरप्राइजेज 2.49 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.16 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.08 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.95 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)