Thursday, November 21"खबर जो असर करे"

अंतिम सलामी के साथ आरक्षक का हुआ अंतिम संस्कार 

मुरैना। चुनाव के बाद स्टॉक रूम में रखी ईव्हीएम की निगरानी कर रहे आरक्षक की तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। आज उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम ताल का पुरा कोंथर पहुंचा। जहां पांचवीं वाहिनी के सशस्त्र पुलिस बल द्वारा अंतिम सलामी दी गई। एक मात्र पुत्र कृष्णप्रताप ने मुखाग्रि दी। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन व पांचवीं वाहिनी के सशस्त्र बल द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुरैना के कोंथरकलां क्षेत्र में ताल का पुरा निवासी सूर्यनारायण सिंह तोमर पांचवीं वाहिनी में पदस्थ थे। उनकी टुकड़ी सतना में कार्यरत है। इस टुकड़ी की ड्यूटी हाल ही में हुये नगरीय निकाय चुनाव की ईव्हीएम सुरक्षा में लगाई गई थी। विगत दिवस स्टॉक रूम में निगरानी के दौरान ही सतना में आरक्षक सूर्यनारायण तोमर की हालत बिगड़ गई। सहकर्मियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। आज उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम लाया गया, जहां ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका अंतिम संस्कार क्वारी नदी के किनारे श्मशान घाट पर किया गया। स्व. तोमर अपने पीछे पत्नी, पुत्र व दो पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं।